नवगीत:
मुखड़ा/पूरक पंक्ति - 14/14
अंतरा - 14/14
व्यंजना कितनी समेटूं,
पृष्ठ पर मनमीत मेरे।
1
देख अक्षर मौन हैं अब,
शांत हैं सब भाव मेरे।
मंद है बेशक कलम पर,
जानती है घाव मेरे।
इस हवा से जब छिपाये,
रक्त रंजित स्राव मेरे।
सागरों की उर्मियों में,
भी बसे अब गीत मेरे।
व्यंजना कितनी समेटूं,
पृष्ठ पर मनमीत मेरे।
2
हो सके तो छोड़ दे तू,
इस कलम से खेलना फिर।
मुक्त अभिव्यक्ति लिखेगी,
तो सहज हो झेलना फिर।
बन्द करना ये पड़ेगा,
तू करे अवहेलना फिर।
दाव पर मैं स्वप्न मेरे,
हारते तब जीत मेरे।
व्यंजना कितनी समेटूं,
पृष्ठ पर मनमीत मेरे।
3
बादलों ने पीर गाई,
घाटियाँ गुंजित हुई तब।
लेखनी की वेदना से,
वेदना कंपित हुई तब।
बिम्ब बनते कथ्य के बिन,
बात वो कौशिक हुई तब।
आज तक अटकी हुई जो,
भाग्य की वो रीत मेरे।
व्यंजना कितनी समेटूं,
पृष्ठ पर मनमीत मेरे।
संजय कौशिक 'विज्ञात'
@vigyatkikalam
बहुत ही सुंदर भावपूर्ण रचना 👌👌👌
ReplyDeleteबादलों ने पीर गाई
घाटियाँ गुंजित हुई तब
लेखनी की वेदना से
वेदना कंपित हुई तब
बिम्ब बनते कथ्य के बिन
बात वो कौशिक हुई तब
मानवीकरण के खूबसूरत प्रयोग से रचना बोलने लगी 👌 बहुत बहुत बधाई शानदार सृजन की 💐💐💐💐
आत्मीय आभार नीतू जी, आप रचना की खुल कर प्रशंसा करती हैं जो पुनः सृजन के लिए प्रेरित करती हैं पुनः आत्मीय आभार
Deleteवाह वाह अतिसुंदर, मन खिल गया पढकर,,मैं कहां कहां ढ़ूंढ रही थी, यहां मिले आप
ReplyDeleteआत्मीय आभार
Deleteउत्कृष्ट सृजन शब्द शब्द बोलता है ,अपनी गाथा वाह्ह्ह्!
ReplyDeleteप्रेरणात्मक टिप्पणी के लिए आत्मीय आभार कुसुम जी, बहुत कुछ सीखते हैं आपसे
Deleteवाह वाह अतिसुंदर
ReplyDeleteआत्मीय आभार
Deleteवाह वाह अतिसुंदर
ReplyDeleteआत्मीय आभार
Deleteवाह वाह अतिसुंदर
ReplyDeleteआत्मीय आभार
Delete