copyright

Sunday, March 21, 2021

गीत : भाव प्रसव की पीर : संजय कौशिक 'विज्ञात'


गीत 
भाव प्रसव की पीर
संजय कौशिक 'विज्ञात'

मापनी ~ 16/14

चित्रित बिम्बित दृश्य दिखाती 
सृजित हुई है ये कविता
काव्य अनूठा नव्य कहाए
बहे भाव की जब सरिता।।

भाव प्रसव की पीर उतरती
जहाँ पृष्ठ दिखते कोरे
केंद्र बिंदु के इर्दगिर्द ही
दिखते आकर्षक डोरे
विरह करुण शृंगार वीरता
सभी रसों के हैं पोरे 
व्याकुल सी मसि रहे स्पर्श को 
ह्रदय लेखनी का चोरे
छिपते चंद्र चाँदनी चातक 
प्रकट हुए हैं जब सविता।।

शिल्प अलंकृत भाव भंगिमा
सदा सराहा जाता वो
गर्भवती जनती जो बालक 
नूतन ही कहलाता वो
जो चोरी के बालक पाले 
निम्न सृजन की माता वो
दोष पिता छक्काधारी का
मिथ्या रखता नाता वो
सृजन बीज खण्डित सा रोपा
जय ही जय चाहे भविता।।

कविता सम्मानित करने की
कैसी रीत चलाई है
सच्चे कवियों की चोरों ने 
अबके नींद उड़ाई है
कब्जा कर औरों की धरती
अपनी फसल उगाई है
बढ़ा लटा ली सरदारों सी
करनी भूल कटाई है
और उघाई भी कब देते
बना मंच ली अब हरिता।।

संजय कौशिक 'विज्ञात'

12 comments:

  1. सादर वंदन गुरुदेव 🙏🙏🙏
    अद्धभुत सृजन 👌👌👌
    सभी बिम्ब एक से बढ़कर एक...कटाक्ष का तड़का बहुत ही जबरजस्त। आपके हर सृजन में नव्यता होती है जो मन मस्तिष्क दोनों को सोचने पर बाध्य करती है। विश्व कविता दिवस की ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं 💐💐💐

    ReplyDelete
  2. सादर वंदन गुरुदेव 🙏🙏🙏
    अद्धभुत सृजन 👌👌👌
    सभी बिम्ब एक से बढ़कर एक...कटाक्ष का तड़का बहुत ही जबरजस्त। आपके हर सृजन में नव्यता होती है जो मन मस्तिष्क दोनों को सोचने पर बाध्य करती है। विश्व कविता दिवस की ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं 💐💐💐

    ReplyDelete
  3. सुन्दर कटाक्ष रचना चोरों पर

    ReplyDelete
  4. सच्चे कवियों की चोरों ने
    अबके नींद उड़ाई है
    कब्जा कर औरों की धरती
    अपनी फसल उगाई है
    कटु सत्य, बेहद खूबसूरत नवगीत आदरणीय 👌👌

    ReplyDelete
  5. आ0 उत्तम बिम्ब
    जो चोरी का बालक पाले
    उत्कृष्ट भाव के साथ सटीक प्रहार

    ReplyDelete
  6. सादर प्रणाम गुरु देव
    हर दृष्टि से शानदार �� रचना है।

    ReplyDelete
  7. काव्य की चोरी पर कटाक्ष करती एक शानदार कविता👏👏👏👏👏👏👏👌👌👌👌👌

    ReplyDelete
  8. उत्तम अति उत्तम ....
    लेखन गति तीव्रता भारी और गति अविराम
    भाव प्रवीणता बिम्ब अभिव्यक्ति दोंनो ललित ललाम
    शब्दों का गुन्थन अति रोचक प्रश्न सटीक उठाय
    रचना मेंं कवि क्या लिखता है पाठक बहका जाय ॥

    ड़ा इन्दिरा गुप्ता यथार्थ

    ReplyDelete
  9. बहुत ही अनुपम रचना गुरूदेव । संदेश देती हुई । बहुत ही सुन्दर ।

    ReplyDelete
  10. आज काव्य जगत में जो चोरी हो रही है, कविताओं की उस पर दुःख वेदना के साथ तीक्ष्ण प्रहार और तंज करता सांगोपांग व्यंजनाओं का अद्भुत अंदाज नज़र आ रहा है इस नवगीत में।
    बहुत बहुत सुंदर।
    अप्रतिम।

    ReplyDelete
  11. बहुत ही अनुपम रचना बहुत ही सुदंर बिंम्ब के साथ आपका यह नवगीत मन मोहता बहुत बहुत बधाई गुरुदेव शानदार👌👌🙏🙏🙏

    ReplyDelete