Friday, January 24, 2020

कह मुकरी संजय कौशिक 'विज्ञात'



कह मुकरी विधान 
संजय कौशिक 'विज्ञात'
कह मुकरी एक लोक छंद है।यह छंद काव्य की एक पुरानी मगर बहुत खूबसूरत विधा है। यह चार पंक्तियों की संरचना है। यह विधा दो सखियों के परस्पर वार्तालाप पर आधारित है। जिसकी प्रथम 3 पंक्तियों में एक सखी अपनी दूसरी अंतरंग सखी से अपने साजन (पति अथवा प्रेमी) के बारे में अपने मन की कोई बात कहती है। परन्तु यह बात कुछ इस प्रकार कही जाती है कि अन्य किसी बिम्ब पर भी सटीक बैठ सकती है। जब दूसरी सखी पहली से यह पूछती है कि क्या वह अपने साजन के बारे में बतला रही है, तब पहली सखी लजा कर चौथी पंक्ति में अपनी बात से मुकरते हुए कहती है कि नहीं वह तो किसी दूसरी वस्तु के बारे में कह रही थी ! यही "कह मुकरी" के सृजन का आधार है।

इस विधा में योगदान देने में अमीर खुसरो एवम् भारतेंदु हरिश्चन्द्र जैसे साहित्यकारों के नाम प्रमुख हैं ।

यह ठीक 16 मात्रिक चौपाई वाले विधान की रचना है। 16 मात्राओं की लय, तुकांतता और संरचना बिल्कुल चौपाई जैसी होती है। पहली एवम् दूसरी पंक्ति में सखी अपने साजन के लक्षणों से मिलती जुलती बात कहती है। तीसरी पंक्ति में स्थिति लगभग साफ़ पर फिर भी सन्देह जैसे कि कोई पहेली हो। चतुर्थ पंक्ति में पहला भाग 8 मात्रिक जिसमें सखी अपना सन्देह पूछती है यानि कि प्रश्नवाचक होता है और दुसरे भाग में (यह भी 8 मात्रिक) में स्थिति को स्पष्ट करते हुए पहली सखी द्वारा उत्तर दिया जाता है ।

हर पंक्ति 16 मात्रा, अंत में 1111 या 211 या 112 या 22 होना चाहिए। इसमें कहीं कहीं 15 या 17 मात्रा का प्रयोग भी देखने में आता है। न की जगह ना शब्द इस्तेमाल किया जाता है या नहिं भी लिख सकते हैं। सखी को सखि लिखा जाता है।

चमक दमक कर वो इठलाये। 
मन की बातें वो बतियाये। 
रूप लगे जिसका मनभावन।
हे सखि साजन? ना सखि सावन॥ 

प्रेम प्रीत है उसकी माया
दो परियों सी जिसकी काया 
बातें मीठी मन में उकरी 
हे सखि कोयल? ना सखि मुकरी 

देख अचानक आहट सुनकर 
सखियाँ बातें करती उसपर 
किसके कारण तू है पिचकी
हे सखि साजन? ना सखि हिचकी 

जिसका आना है मन भावन 
और लगे गंगा सम पावन
बातें उसकी होती मिठ्ठी 
हे सखि साजन? ना सखि चिट्ठी 

इधर-उधर जो दिखता उत्तम 
शांत स्वभावी लगता अनुपम 
दृष्टि पटल सम्मोहित कजरा 
हे सखि साजन? ना सखि गजरा

संजय कौशिक 'विज्ञात'

18 comments:

  1. वाह आदरणीय अति सुन्दर प्रस्तुति ,मनोहारी विधा सुन्दर छंद👌👌👌👌

    ReplyDelete
  2. कमाल की विधा है ये मुकरी👌👌👌👌👏👏👏👏

    ReplyDelete
  3. वाह 👌👌 अति उत्तम, बहुत कुछ सीखने को मिलेगा आपसे आदरणीय 🙏🌷

    ReplyDelete
  4. अमीर खुसरो जी की इस विधा पर आपने विस्तृत विवरण दिया जो की नया सीखने वालों के लिए बहुत उपयोगी है।
    बहुत सुंदर कह मुकरी
    दो नम्बर की मुकरी पर आपने प्रथा और परम्परा से हटकर प्रयोग किया है जो हो सकता है कह मुकरी का स्वरूप बदलने में नयी पहल बने बहुत
    सुंदर कह मुकरी।

    ReplyDelete
  5. वाह!!!
    बेहद लाजवाब...
    🙏🙏🙏🙏

    ReplyDelete
  6. वाह बेहतरीन 👌👌

    ReplyDelete
  7. सुंदर उदाहरण के साथ बहुत ही ज्ञानवर्धक जानकारी के लिए आभार आदरणीय 🙏🙏🙏 अवश्य कोशिश करेंगे कि इस विधा में कुछ लिख सकें 🙏🙏🙏

    ReplyDelete
  8. बहुत सुंदर विधा,,,👌👌👌खूबसूरत कह मुकरी

    ReplyDelete
  9. अति उत्कृष्ट उदाहरण के साथ बहुमुल्य जानकारी एक नूतन छंद का
    नमन है गुरुदेव जी आप को और आप की लेखनी को

    ReplyDelete
  10. बहुत ही सुन्दर लाजवाब👌👌👌🙏🙏

    ReplyDelete
  11. अति सुंदर । 👌👌👏👏👏🌷

    ReplyDelete